Diwali 2024: पूरे देश में आज दिवाली (Diwali) की धूम है. इसी मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने अपने प्रदेशवासियों और देशवासियों की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी (CM Yogi) ने साथ ही इस साल की दिवाली को बेहद खास बताते हुए राम मंदिर (Ram Mandir) और प्रभु श्रीराम के बारे में बड़ा बयान दिया है. साथ ही सीएम योगी ने दिवाली को अंधकार दूर करने और एकता के प्रतीक वाला त्योहार बताया.
#Diwali2024 #ayodhyadeepotsav2024 #CMYogi #UPNews #CMYogiDiwaliWishes #ayodhyadiwali #diwali2024ayodhya #diwaliinayodhya #Diwali2024news #CMYogiNews #AyodhyaDeepotsavNews #ayodhyarammandir #CMYogionDiwali2024 #DiwaliKabHai #Dipawali2024 #RamMandirAyodhya